Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवयित्री का स्वयंवर था एक कवयित्री का स्वयंवर आये

कवयित्री का स्वयंवर

था एक कवयित्री का स्वयंवर
आये थे उसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर
नहीं थी कोई बंदिशें क्योंकि ये था कवयित्री का स्वयंवर
आप तो जानते ही हैं रचनाकारों की नहीं होती कोई सीमायें
उनके लिए तो सब कुछ होती है उनकी रचनाएँ
उस स्वयंवर में आये थे वेदों के विद्वान और आये थे कुछ वीर महान
फिर कया सब करने लगे अपना ज्ञान बखान
आया था उसमें एक सामान्य सा दिखने वाला इंसान
पर वो भी था एक अच्छा श्रोता इसलिए वो भी नहीं था किसी से कम महान।
कवित्री ने कहा, आप क्यों बैठे हैं इतना चुप, सुनायेंगें नहीं अपना कुछ?
तब वह श्रोता बोला, मैं हूँ एक अच्छा श्रोता,
सुन रहा था ध्यान से सब, बोलने के लिए नहीं ज्यादा कुछ
 पहले प्रेमी हूँ आपकी रचनाओं का, आपकी कविताओं का,
 उसके बाद इन रचनाओं की बिन ब्याही माँ का।
अब थी तो वह भी एक स्त्री ऊपर से एक कवयित्री
फिर क्या उठायी उसने माला, बना लिया उसे वर और डाल दी वरमाला।
कहा यूँ तो मिल जाते है, एक से बढ़कर एक सुनाने वाले,
 बहुत ही कम मिलते हैं ध्यान से सुनने वाले। 


                                ― प्रकाम सिंह राजपूत कवयित्री का स्वयंवर । Kavyitri Ka Swayamvar 
#nojotojabalpur
#Kavyitri #Swayamvar
#girldesire #desireofagirl #desireofapoetess #psrtruth #psr
कवयित्री का स्वयंवर

था एक कवयित्री का स्वयंवर
आये थे उसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर
नहीं थी कोई बंदिशें क्योंकि ये था कवयित्री का स्वयंवर
आप तो जानते ही हैं रचनाकारों की नहीं होती कोई सीमायें
उनके लिए तो सब कुछ होती है उनकी रचनाएँ
उस स्वयंवर में आये थे वेदों के विद्वान और आये थे कुछ वीर महान
फिर कया सब करने लगे अपना ज्ञान बखान
आया था उसमें एक सामान्य सा दिखने वाला इंसान
पर वो भी था एक अच्छा श्रोता इसलिए वो भी नहीं था किसी से कम महान।
कवित्री ने कहा, आप क्यों बैठे हैं इतना चुप, सुनायेंगें नहीं अपना कुछ?
तब वह श्रोता बोला, मैं हूँ एक अच्छा श्रोता,
सुन रहा था ध्यान से सब, बोलने के लिए नहीं ज्यादा कुछ
 पहले प्रेमी हूँ आपकी रचनाओं का, आपकी कविताओं का,
 उसके बाद इन रचनाओं की बिन ब्याही माँ का।
अब थी तो वह भी एक स्त्री ऊपर से एक कवयित्री
फिर क्या उठायी उसने माला, बना लिया उसे वर और डाल दी वरमाला।
कहा यूँ तो मिल जाते है, एक से बढ़कर एक सुनाने वाले,
 बहुत ही कम मिलते हैं ध्यान से सुनने वाले। 


                                ― प्रकाम सिंह राजपूत कवयित्री का स्वयंवर । Kavyitri Ka Swayamvar 
#nojotojabalpur
#Kavyitri #Swayamvar
#girldesire #desireofagirl #desireofapoetess #psrtruth #psr