Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या सही क्या गलत क्या बताया जाए गुनाह था हम दोनों

क्या सही क्या गलत क्या बताया जाए
गुनाह था हम दोनों का साथ होना
गुन्हेगार किसे ठहराया जाए

गुनाह मेरी नजरो का था
या उसकी खुबसूरती का अब क्या बताया जाए

उसकी खुशबू मेरे बदन में ठहरे सी गई थी
दोष इतर का था या इल्जाम हवा पर लगाया जाए

उसका तिरछी नजरों से देखना मेरी धड़कन बड़ा देता था
कुसूर उसके नैनो का था या कुसुरवार मेरे दिल को ठहराया जाए 

उसकी आवाज हर बार कमाल करती थी
गुनाह उसने बोलने का किया या मेरे कानों पर सुनने का लगाया जाए

किसी को रास नहीं आया हमारा साथ रहना
वो उस पार से थी मैं इस पार से 
तो गुनाह हमारा था या गुन्हेगार सरहदों को ठहराया जाए

©Half Shadow #Quotes #Quotes  #Love #ishq #Nojoto #nojohindi #poem #Poet