Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतना मसरूफ हैं कि बात नहीं होती, आपके शहर में क्य

 इतना मसरूफ हैं कि बात नहीं होती,
आपके शहर में क्या रात नहीं होती।

शोर-शराबे की दुनिया हमेशा चली रहती है,
इस शहर में कभी कहीं की बात नहीं होती।

जान लो कुछ और, इस रात की रौशनी में,
बदलता है मिज़ाज, बस बात नहीं होती।

इतना मसरूफ हैं कि बात नहीं होती,
आपके शहर में क्या रात नहीं होती।

©Aditya Kumar
  #DarkCity 
#raatkibaat #Baad #duniya #writers #poem  Anshu writer saumya Jain rishabh chaurasia alfaaz_464 Vandana Mishra