Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सुना था वक्त के साथ, गहरी होती चली जाती है दोस्त

"सुना था वक्त के साथ, 
गहरी होती चली जाती है दोस्ती।
मगर न जानें!! अब वो दोस्ती,
कहां ग़ाफ़िल हो गई।
उनकी दोस्ती न चाहते हुए भी,
अब अन-जानी सी हो गई।
क्या पता !! क्या हुआ ऐसा के, 
हमें कानों-कान एक-बार भी इत्तिला न हुई।"
"वो दोस्ती न जाने कहां गुम हो गई।"

©शिखा शर्मा
  #मेरी_सुनो_ना #शायरी #Shayari #nojotohindi #poem #Poetry #Quotes #Life #puraniyaadein #Love