Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना समझकर तुझसे दिल लगाया था। खूबसूरत ख्वाब देखा

अपना समझकर तुझसे दिल लगाया था।
खूबसूरत ख्वाब देखा मगर खुदको तन्हा पाया था।।
राहे मोहब्बत में दर्दोग़म का दरिया देखा है हमने।
तन्हा हो गये जिंदगी में ,खुदको  हरदम रुलाया था।।

©Shubham Bhardwaj
  #ChaltiHawaa #अपना #समझ #करके #दिल #लगाया #था