Find the Best लगाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिससे लगाया दिल है, लगाया कैसे जाता है, कंडीशनर कैसे लगाया जाता है, लगाया जाता है, लगाया है,
Shubham Bhardwaj
अपना समझकर तुझसे दिल लगाया था। खूबसूरत ख्वाब देखा मगर खुदको तन्हा पाया था।। राहे मोहब्बत में दर्दोग़म का दरिया देखा है हमने। तन्हा हो गये जिंदगी में ,खुदको हरदम रुलाया था।। ©Shubham Bhardwaj #ChaltiHawaa #अपना #समझ #करके #दिल #लगाया #था
Dr Manju Juneja
मांगा था इक रोज ख़ुदा से पाया तुझको अपने इस नादां दिल मे बिठाया तुझको लुटा कर ये बेपनाह मुहब्बत तुम पर अपने सीने से इसकदर लगाया तुझको साथ रहेगा बस तेरा मेरा यूँही उम्र भर प्यार के बंधन में बांध कर लाया तुझको ©Dr Manju Juneja #माँगाथा #इकरोज #पाया #तुमको #प्यार #बंधन #लगाया #poetry #नज़्म #VickyKatrinaWedding
Dr Manju Juneja
मशहूर उसने इल्ज़ाम जो हम पर लगाया दग़ाबाज़ी का , पहले हम गुमनाम थे अब मशहूर हो गए। ©Dr Manju Juneja #मशहूर #इल्ज़ाम #दग़ाबाज़ी#गुमनाम #उसने #लगाया #nojotohindi #urdushyri #twoliner #WForWriters
fouji "Hindustani"
कयामत तक #करोगे याद........... #किसी ने दिल #लगाया था........... एक होने की #उम्मीद भी ना थी.... #फिर भी पागलों #की तरह चाहा था💗 ©fouji "Hindustani"
aman6.1
(नाकाम शहर) कुछ वक़्त आज मैं नाकामियों के नाम करता हूं, सिखाये जिंदगी में जो भी सबक उनके लिए सलाम करता हूं. उड़ता फिर रहा था जो मेरा ज़ेहन बेफिक्र होकर,उसको फ़िक्र का जाम पिलाने के लिए शुक्रिया करता हूं. समझता था जो सारी दुनिया अपनी,उस दुनिया का मतलबी रंग दिखाने का शुक्रिया करता हूं. गिनाते थे माँ बाप जो गलतियां मुझ में,आज खुद की उन ख़ामियों से रूबरू कराने का शुक्रिया करता हूं. फिरता था जो मोहब्वत का मज़ाक बनाये,आज तन्हाईयों में उस दर्द के एहसास का शुक्रिया करता हूं. मस्ती में जो वक़्त गवाया,पढ़ाई में न था दिल लगाया,आज वक़्त ने जो वक़्त पढ़ाया,इस सबक को याद करता हूं. करी बेवक़्त ज़िद नौकरियों का मज़ाक उड़ाया,आज दो वक्त पेट के लिए फिर ख़ुद को बिकता पाया. बनाये थे जो दोस्त सारथी,सब हुए स्वार्थी,अकेला खड़ा फिर खुद को अकेला ही पाया. मंज़िल ढूंढता रहा,वीरानों में बिखरता रहा,एक दिन सामने कुछ लिखा पाया (तेरा तेरा कुछ नहीं जो कुछ है मेरा) मन में फिर ख़याल आया ईबादत से दिल लगाया, ख़ुद में एक फ़क़ीर जगाया. ईबादत मेहरबान हुई इस फ़क़ीर की क़लम फिर जवान हुई,लिखते लिखते अमन कुछ ऐसा खोया जो आंखों से ना बहा कभी आज मेरे लफ़्ज़ों ने वो अश्क बहाया।। #MeraShehar Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur Satyaprem Upadhyay Internet Jockey #suman# varsha swaroop 🧚♀️Ruchika🧚♀️
#MeraShehar Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur Satyaprem Upadhyay Internet Jockey #SUMAN# varsha swaroop 🧚♀️Ruchika🧚♀️
read moreHimmat Singh
दुख की तो कोई बात नहीं है, खंजर मुझे गैरों ने ही लगाया है दुख लगता है जब अपना होकर भी किसी ने मरहम नहीं लगाया है। हिम्मत सिंह writing# thinking# Punjabi poetry# Hindi poetry #Urdu poetry# दुख की तो कोई बात नहीं है, खंजर मुझे गैरों ने ही लगाया है दुख लगता है जब अपना होकर भी किसी ने मरहम नहीं लगाया है। हिम्मत सिंह
writing# thinking# Punjabi poetry# Hindi poetry #urdu poetry# दुख की तो कोई बात नहीं है, खंजर मुझे गैरों ने ही लगाया है दुख लगता है जब अपना होकर भी किसी ने मरहम नहीं लगाया है। हिम्मत सिंह
read moreShweta Singh
रिश्ते किसी नाम के मोहताज नहीं हुआ करते। गर दिल लगाया तो ज़िन्दगी जी ली जाती है बेनाम रिश्तों के सहारे। ना लगाया तो बेशक ज़िन्दगी काट लो हर नाम के रिश्तों के द्वारे। जो मज़ा ज़िन्दगी जीने में है वो काटने में कहा। क्योंकि जीना इसी का नाम है।🙊
जो मज़ा ज़िन्दगी जीने में है वो काटने में कहा। क्योंकि जीना इसी का नाम है।🙊
read moreचन्दन शर्मा "जाज़िब"
जब भी उसने आँखों में काजल लगाया है! लगा है यूँ गोया कारे कारे बादल लगाया है! दामन तार तार हो जायेगा,उन्हें इत्तला करो! कि काँटों में उसने अपना आँचल लगाया है! #jaajib #chandanvibes #hindiquotes #nojotohindi #nojotowritings #kajal #badal #aanchal #lovevibes #kaante #nojotowriters Satyaprem Kiran Bala
#jaajib #chandanvibes #hindiquotes #nojotohindi #nojotowritings #kajal #badal #Aanchal #lovevibes #Kaante #nojotowriters Satyaprem Kiran Bala
read moreShort And Sweet Blog
कुछ पल कुछ साल गुजर जाने के बाद पता चला कि क्या खो दिया मैंने । पर ऐसा भी नहीं था कि कोशिश नहीं की हमने सब कुछ सुधारने की । हमने अपना अहम छोड़ के तुमको गले लगाया , तुमने गैर समझ के किसी और को गले लगाया । हम अब तक समझ नहीं पाए कि गलती थी कहा हमारी , तुमने तो हमको मुजरिम बना के सीधा सुली पर चढ़ाया । #shabdanchal #mirakee #nojoto #blogger #sheroes #yourquote #Instagram #Facebook
#shabdanchal #mirakee nojoto #blogger #sheroes #yourquote #Instagram #Facebook
read moreBydreampost
माना किसी ने हमसे दिल अभी लगाया नही। पर गुमान है हमने दिल किसी का दुखाया नही।। लोग शिकायते करते है सबके बादल जाने की अक्सर। पर शुक्र है हम पे ये इल्जाम किसी ने लगाया नही।। #दिल_लगाना #शिकायतें #लोगों_की_बातें #बदलते_लोग #अक्सर #yqbaba #yqdidi Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #Quote #Stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #Thoughts #Poetry
read more