Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night सुनो, एक बात कहनी है ꫰ बुरा त

Beautiful Moon Night सुनो,
एक बात कहनी है ꫰
बुरा तो नहीं मानोगे ना तुम ꫰꫰

ये बिंदी अच्छी लगती हैं तुम्हारे ऊपर ꫰
कभी आँखों में सुरमा भी लगाया करो तुम ꫰꫰

देखो ज़िद तुम्हारी भी अच्छी नहीं ꫰ 
साथ में काला टीका भी लगाया करो तुम ꫰꫰

क्यूंकि सुना होगा फुल मुरझा जाते हैं पानी केे बिना ꫰
कभी-कभी माँ से अपनी नज़र उतरवाया करो तुम ꫰꫰

हाँ꫰ समझा होगा औरों ने तुमको साधारण इंसान ꫰
कभी खुद को हमारी आँखों से परखा करो तुम ꫰꫰

और अगर ना कभी समझो तुम मोहब्बत की भाषा ꫰
तो फिर कभी इस गूंगे की बात सुना करो तुम ꫰꫰

हाँ, शायद तकते होंगे तुम्हारी गली केे लफंगे हज़ार ꫰
देखो यूँ खुलेआम ज़ुल्फ़ें लहराया ना करो तुम ꫰꫰

ये सादागी बहुत अच्छी लगती है तुम पर ꫰
यूँ ही बस मुस्कराते रहा करो तुम ꫰꫰

©Jayesh gulati
  #beautifulmoon