Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिलसिले यूं चलने के राहों पर बनाए रहा करो, यहां ए

सिलसिले यूं चलने के
 राहों पर बनाए रहा करो,
यहां एक तुम मुसाफिर हो,
ये बात हमेशा याद रखा करो,
समय का क्या है ये तो हमारी सांसों 
को साथ ले के है बढ़ रहा...
तुम भी उससे कदम मिला 
के चलते चला करो..
समय के साथ चलते हैं जो उन्हीं को
 मिलती हैं मंजिले "भावना"
हे प्रभु! कभी विचलित न होऊं 
अपने कर्तव्य मार्ग से,
ऐसा ही शुभाशीष अपने ईश से 
प्रतिदिन करते रहा करो...।

©Bhavana kmishra
  #Chalachal 
#Nojoto 
#Hindi 
#poem 
#viral 
#bhavanakmishra 
सिलसिले यूं चलने के राहों पर बनाए रहा करो,
यहां एक तुम मुसाफिर हो,ये बात हमेशा याद रखा करो,

#Chalachal Nojoto #Hindi #poem #viral #bhavanakmishra सिलसिले यूं चलने के राहों पर बनाए रहा करो, यहां एक तुम मुसाफिर हो,ये बात हमेशा याद रखा करो, #शायरी

225 Views