Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा किसी को हाथ लगाना अच्छा नहीं लगता, हक तुम

तुम्हारा किसी को हाथ लगाना अच्छा नहीं लगता,
हक तुम पर किसी का जताना अच्छा नहीं लगता।
तुम सिर्फ मेरे हो , तमा उम्र मेरे ही बनकर रहना,
बात बात पर तुम्हारा आजमाना अच्छा नहीं लगता।

और अच्छा नहीं लगता कि तुम मुझे प्यार ही न करो,
रात भर के ख्याबों में अकेले रहों मेरा इंजार ही न करो,
तड़प, बेकरारी, आस मिलन की महसूस करना कभी,
दूर ही दूर से  प्यार करना तुम्हारा अच्छा नहीं लगता।

R K YADAV

©R K YADAV
  अच्छा नहीं लगता
ravendrayadav4720

R K YADAV

New Creator

अच्छा नहीं लगता #शायरी

226 Views