Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय जिंदगी ! तेरे किस्से भी निराले हैं, जो तुझे

प्रिय जिंदगी ! 
तेरे किस्से भी निराले हैं, जो तुझे झेल जाए  बस वही दिलवाले हैं ।
कभी फुरसत में देंखेंगे तुझे,  अभी तो हम भी कर्मो के हवाले हैं ।

ना       तुझे   जीते     बनता है , ना  खत्म  करने  की ख्वाहिश है ।
बस    तू   सुकून से रह लेने दे ,सिर्फ    इतनी   सी तो फरमाइश है।

कभी   खुशियाँ    इतनी दे जाती है , जो सम्भाले नही सँभल  पाती।
कभी उलझती  इतना  ज्यादा   है , कि  समझ    मे भी नही आती ।

वैसे एक       खासियत   भी है तुझमे, तू  भेदभाव नही करती है।
अमीर और गरीब     सबको     एक ही पलड़े में रख के तौलती है ।

बस    तुझे  जीने    का   अंदाज  ,सबका  अलग अलग होता है।
कोई ग़म में भी हँसता है ,कोई      खुशी  में  भी  दामन भिगोता है।

बस  ये समझ लेना  कि हमारा तू कुछ भी नही बिगाड़ पाएगी।
चाहे जितना भी दर्द दे ले   हमेशा   हमें हँसता हुआ ही पाएगी।।
                                 पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #प्रिय_ज़िन्दगी  Lalit Saxena डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) वंदना .... kukku  Badal Singh Kalamgar Deep GULSHAN KUMAR Kirti Pandey Mili Saha  Anshu writer Neel Puja Udeshi Praveen Jain "पल्लव" ram singh yadav  एक अजनबी भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन भोली_सी_ख़्वाहिश(तरूणा_शर्मा) मनोज मानव ShivRajput (Sayar)  कवि संतोष बड़कुर अदनासा- nishi_bhatnagarr निशांत jitendar paswan ji  मनोज मानव Anil Ray HINDI SAHITYA SAGAR Ashutosh Mishra Richa Mishra  Bhavana kmishra Sita Prasad Noor Hindustanai Saloni Khanna शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )  अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Mahi Raj Guru Shilpi Singh Rajesh Arora  खामोशी और दस्तक -hardik Mahajan तन्हा शायर Balwinder Pal Mukesh Poonia  Poonam Suyal Sunita Pathania Sethi Ji R K Mishra " सूर्य " shashi kala mahto