Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहर बरस रहा है जीवन में ज़हर उतर रहा है न

White कहर बरस रहा है
 जीवन में 
ज़हर उतर रहा है 
नशों में 
टपक रहा है जमी पर
 बदन से 
ये खून सारा
झर रहा है 
प्राणों का तारा
जर चुका है 
आत्मा का पिटारा
गिर चुका है 
खड्डे में 
बदन से दिल का पारा 
,,,,,,
और 
जिंदगी कि ये बारिशें 
थमने का नाम नहीं ले रही 
,,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever
  #जिंदगी_की_बारिशें
#कहर #बरस  रहा है जीवन में 
ज़हर उतर रहा है नशों में 
#टपक  रहा है #जमीं  पर बदन से ये खून सारा
#झर रहा है प्राणों का तारा
जर चुका है आत्मा का पिटारा
गिर चुका  है खड्डे में बदन से #दिल का पारा 
,,,,,,

#जिंदगी_की_बारिशें #कहर #बरस रहा है जीवन में ज़हर उतर रहा है नशों में #टपक रहा है #जमीं पर बदन से ये खून सारा #झर रहा है प्राणों का तारा जर चुका है आत्मा का पिटारा गिर चुका है खड्डे में बदन से #दिल का पारा ,,,,,, #कविता #rakeshyadav

171 Views