Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन छूटा:- जब से है बचपन छूटा आ गई जवानी, भूल गए

बचपन छूटा:-

जब से है बचपन छूटा आ गई जवानी,
भूल गए हम बचपन की सारी शैतानी।
आनंद उल्लास भरा था जीवन अपना,
न थी चिंता न थी फिक्र करते मनमानी।।

मैं याद करती हूं दादी नानी की कहानी,
सखियों, बहनों संग करते थे बागवानी।
बारिश में कागज की कश्ती बना तैराना।
याद आती है बचपन की सारी नादानी।।

गुजरा जो दौर सुनहरा लौट के न आनी,
छूटे रिश्ते नाते और छूटी सखी सयानी।
खो गए दिन प्यार,दुलार भरे ढूंढू कहां?
रोता दिल मेरा याद कर के बात पुरानी।।

©Archana Tiwari Tanuja
  #बचपन_छूटा #bachapan #nozotohindi #nozotofamily #nozotowrites #selfrespect 
#womensrights #MyThoughts 
#hindipoetry #hindinama 
26/02/2023
बचपन छूटा:-
--------------------
जब से है बचपन छूटा आ गई जवानी,
भूल गए हम बचपन की सारी शैतानी।

#बचपन_छूटा #bachapan #nozotohindi #nozotofamily #nozotowrites #selfrespect #womensrights #MyThoughts #hindipoetry #hindinama 26/02/2023 बचपन छूटा:- -------------------- जब से है बचपन छूटा आ गई जवानी, भूल गए हम बचपन की सारी शैतानी। #कविता

53,539 Views