Nojoto: Largest Storytelling Platform

# मेरे शब्दों को इस क़दर, सहेजने व | English Quotes

मेरे शब्दों को इस क़दर, सहेजने वाले,
शुक्रिया तेरा,ये खूबसूरत तोहफ़ा भेजने वाले।

कविता दिवस के 8 दिन बाद अचानक कल मुझे एक पार्सल प्राप्त हुआ,उसमें से ये बेहद खूबसूरत,मेरी फोटो लगा हुआ केक निकला, मैं उसे देखकर खुश तो बहुत हुआ,परंतु साथ मे बहुत आश्चर्यचकित भी हुआ,क्योंकि उस पर भेजने वाले का नाम पता या फोन नंबर कुछ भी नही था।
बस उसमें ये लिखा था
"आपकी कविताओं का फैन"
मुझे ज़िन्दगी में इतना बड़ा सरप्राइज कभी नही मिला कमाल कर दिया आपने दोस्त..!!
मेरे भाई, मेरे दोस्त,मेरे शुभचिंतक आप जो भी हैं उम्मीद है,आपसे बात या मुलाक़ात जल्द ही होगी,मैं खुद भी आपका फैन हो गया हूँ दोस्त,

मेरे शब्दों को इस क़दर, सहेजने वाले, शुक्रिया तेरा,ये खूबसूरत तोहफ़ा भेजने वाले। कविता दिवस के 8 दिन बाद अचानक कल मुझे एक पार्सल प्राप्त हुआ,उसमें से ये बेहद खूबसूरत,मेरी फोटो लगा हुआ केक निकला, मैं उसे देखकर खुश तो बहुत हुआ,परंतु साथ मे बहुत आश्चर्यचकित भी हुआ,क्योंकि उस पर भेजने वाले का नाम पता या फोन नंबर कुछ भी नही था। बस उसमें ये लिखा था "आपकी कविताओं का फैन" मुझे ज़िन्दगी में इतना बड़ा सरप्राइज कभी नही मिला कमाल कर दिया आपने दोस्त..!! मेरे भाई, मेरे दोस्त,मेरे शुभचिंतक आप जो भी हैं उम्मीद है,आपसे बात या मुलाक़ात जल्द ही होगी,मैं खुद भी आपका फैन हो गया हूँ दोस्त, #Quotes #Happiness #Gift #FAN #poem #Thanks #nojotohindi #Surprise #wellwisher

39,290 Views