Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे लगा की दिल लग जायेगा तेरे बिना भी कही

White  मुझे लगा की दिल लग जायेगा तेरे बिना भी 
कहीं ना कहीं दिल को मिल जायेगा ठिकाना 
दिल को समझाया हर तरीके से 
मगर ये दिल फिर भी ना माना 
इसे तुम याद नही आते हो,
इसे याद आता है तुम्हारा अपना बनाना 
हमें किस्मत ने मिलाया है, किस्मत कनेक्शन है 
मुझे बार बार ये समझाना 
फिर एक दिन तुम्हारा, 
तुम्हारी मज़बूरी बताना.....
मैंने कहा की चलो तुम्हारा फैसला है 
तुम्हे दूर है जाना
तुम जाओ,
 हाँ थोड़ा मुश्किल है बिन तेरे रह पाना 
मै रह लूंगा, 
मुझे लगा की दिल लग जायेगा तेरे बिना भी 
कहीं ना कहीं दिल को मिल जायेगा ठिकाना

©santosh bhatt sonu
  #Sad_shayri #santosh_bhatt_sonu