Nojoto: Largest Storytelling Platform

इम्तिहान जिंदगी हमारे कई इम्तिहान लेती है। वक्त के

इम्तिहान
जिंदगी हमारे कई इम्तिहान लेती है।
वक्त के साथ हम उसे, वो हमें जान लेती है।।
जिंदगी.............

कई उनमें पास, कई फेल हो जाते हैं।
लेकिन जो डटे रहते हैं, वो एक दिन सक्सेस जरूर होते हैं।।
जिंदगी..............

मन हो न उदास तुम्हे भी अपनी मंजिल मिलेगी।
आज न सही तो कल जरूर मिलेगी।।
जिंदगी के इम्तिहान हमें पहचान लेते हैं।
वक्त के साथ हम उन्हें, वो हमें जान लेते हैं।।

©Subhash Rajasthani
  #Mountains #इम्तिहान