Find the Best इम्तिहान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइम्तिहान का मतलब क्या होता है, जिंदगी इम्तिहान होती है, इम्तिहान होती है, दगी इम्तिहान लेती है, इम्तिहान लेती है,
Ajay Amitabh Suman
#इम्तिहान #Shorts #micropoetry #poem #kavita #laghukavita Shayari #ghazal #hindikavita
read moreKrishnan
इश्क़ के इम्तिहान में हमेशा जीत होती है मेरी क्योंकि वो ही है मेरा इश्क़ और मेरा इम्तिहान भी वो ही है मेरा दिन और मेरी रात भी मेरी किताब और ज़िन्दगी भी तो कैसे में हार जाऊं ? ©Krishnan #Love #ishq #इश्क़ #pyaar #प्यार #इम्तिहान #Chahat #चाहता #mohabbat #मोहब्बत
Mukesh Poonia
जिंदगी एक इम्तिहान है... हर दिन उसको परखा जाता है... इसमें फेल होता वही है, जो इसको देखकर घबराता है... . ©Mukesh Poonia #जिंदगी एक #इम्तिहान है... हर #दिन उसको #परखा जाता है... इसमें #फेल होता वही है, जो इसको #देखकर #घबराता है...
Rabindra Kumar Ram
" फुर्सतें आलम फिर कहाँ मिलेगा, इस मिज़ाज से तु फिर कहाँ मिलेंगी, तेरे जिक्र की नुमाइश की बात गवारा ठहरी, मेरे सब्र का इम्तिहान तुम कब तक कहाँ तक लेती फिरोगी ." --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " फुर्सतें आलम फिर कहाँ मिलेगा, इस मिज़ाज से तु फिर कहाँ मिलेंगी, तेरे जिक्र की नुमाइश की बात गवारा ठहरी, मेरे सब्र का इम्तिहान तुम कब तक कहाँ तक लेती फिरोगी ." --- रबिन्द्र राम #फुर्सतें #आलम #मिज़ाज #जिक्र #नुमाइश #गवारा #सब्र #इम्तिहान
Vickram
असर ना करें ज़माने की हर कोई बात तुमपे खुद तुम्हें समझना चाहे हर कोई ऐसे रहो ऐसा दिखाओ की तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता इतना आसान मत बनो की लोग दिल तोड़ दे सोचो कि तुम भी बहुत खास हो ज़माने में कभी खुद को इतना कमजोर महसूस मत करो वक्त कितना बुरा हो हंसना मत छोड़ देना तांकी वक्त को भी नाज रहे हमेशा तुमपे वो भी सोचे आंखिर किस का इम्तिहान लिया उसे भी तेरी परिक्षा खुद का इम्तिहान लगे ©Vickram हमेशा ऐसे रहो,, #इम्तिहान #संघर्ष #कशमकश #जद्दोजहद #बेहतरीन #कोशिशें #प्रयास #जीत #कर्म #युध्ध
Balram Batra
ऐ मेरे हौसलों, जरा मजबूत रहना., इम्तिहान तो अब, और भी कड़े होंगे.. ©Balram Bathra #इम्तिहान
Subhash_Rajasthani
इम्तिहान जिंदगी हमारे कई इम्तिहान लेती है। वक्त के साथ हम उसे, वो हमें जान लेती है।। जिंदगी............. कई उनमें पास, कई फेल हो जाते हैं। लेकिन जो डटे रहते हैं, वो एक दिन सक्सेस जरूर होते हैं।। जिंदगी.............. मन हो न उदास तुम्हे भी अपनी मंजिल मिलेगी। आज न सही तो कल जरूर मिलेगी।। जिंदगी के इम्तिहान हमें पहचान लेते हैं। वक्त के साथ हम उन्हें, वो हमें जान लेते हैं।। ©Subhash Rajasthani #Mountains #इम्तिहान
Pooja
कम होते है इम्तिहानों के दम पर ही तो चाहत बढ़ती है सब्र से सहेंगे सभी इम्तिहान क्योंकि दिल है तो चाहत होगी और वो चाहत ही क्या जिसमे इम्तिहान ना हो........... ©Pooja #चाहत #इम्तिहान
I_surbhiladha
दूर का सफ़र है, अकेले ही चलना है, अपने और अपने सपने के लिए ही लड़ना है, कभी-कभी कोई सिखाने वाला नहीं होते है, खुद बिखर कर खुद को निखर न पड़ता है।। दूर का सफ़र है... चुनौती काफ़ी होती है जीत भी उसीकी होती है❤❤ ©I_surbhiladha #cycle #lifecycle #zindagi #isurbhiladha #सुरभी_लड्डा #सफर #जिंदगी #इम्तिहान
Amit Singhal "Aseemit"
यह ज़िंदगी इम्तिहान लेती है हर कदम पर, मगर हम को हमेशा काम लेना होगा सब्र से। जल समेटे हुए घूमते रहते हैं इधर से उधर, सही समय पर ही बरसते, यह सीखो अब्र से। ©Amit Singhal "Aseemit" #यह #ज़िंदगी #इम्तिहान #लेती #है