Nojoto: Largest Storytelling Platform
subhashrajasthan1894
  • 14Stories
  • 8Followers
  • 149Love
    1.9KViews

Subhash_Rajasthani

पेशे से एक शिक्षक मेरी अभिरुचियाँ - गायन, लेखन

  • Popular
  • Latest
  • Video
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

नाम गुम जाएगा
#ग़ज़ल
#ग़ज़ल 
#gazals

नाम गुम जाएगा #ग़ज़ल #ग़ज़ल #gazals #शायरी

8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

यह बिल्कुल सही कहा गया है - "Simplicity is the best Policy" अर्थात विन्रमता ही मनुष्य का सबसे बड़ा गुण है।

कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिनमें विनम्र होना हम अपनी कमजोरी समझते हैं और उसका परिणाम यह होता है कि जिस परिस्थिति में हम विनम्रता के बल पर आसानी से निपट सकते थे, वो अब बहुत बड़े विवाद का रूप ले चुकी है।

इसलिए जीवन में हम विनम्रता रूपी गुण का अनुसरण करके कोई भी बड़ी से बड़ी परिस्थिति से आसानी से निपट सकते हैं।

©Subhash_Rajasthani
  #Valley #विनम्रता #simplicity #सिम्पलीसिटी #Subhash_Rajasthani #सुभाष_राजस्थानी #मेरे_अनमोल_विचार
#Mere_Anmol_Vichar
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

*🌻माँ🌻*
स्वार्थ से परे प्रेम की मूर्त होती है माँ,
कल्पना से परे वास्तविकता की सूरत होती है माँ,
स्वयं गीले में सोकर हमें सूखे में सुलाया,
खुद भूखी रहकर हमकों खिलाया,
माँ नाम में है पूरा विश्व समाया,
हर बेटे पर आजीवन रहता है माँ का साया,
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात तो भगवान से भी टाली नहीं जाती,
वैसे माँ का कोई दिन नहीं होता,
माँ से ही हर दिन होता है,
हर मुसीबत भी हल हो जाती है,
जब सिर पर माँ का हाथ होता है।।

🌻हैप्पी मदर्स डे🌻
🌻मातृ दिवस की ढेरों शुभकामनाएं🌻

©Subhash_Rajasthani
  #माँ 
#Maa
#मातृदिवस 
#Happy_Mother_Day 
#मातृत्व_दिवस_विशेष
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

 🦋 *आज की प्रेरणा* 🦋
 
किसी चीज़ के बारे में कुछ पता नहीं होना शर्म की बात नहीं है लेकिन सीखने की इच्छा न रखना शर्म की बात है।

*आज से हम* जीवन में सदैव कुछ नया सीखने की कोशिश करें...

💧 *TODAY'S INSPIRATION* 💧

Not knowing anything is not a matter of shame but not having desire to learn something is a matter of shame!

*TODAY ONWARDS LET'S* always try to learn something new in life.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

©Subhash_Rajasthani
  #humantouch #मेरे_अनमोल_विचार
#Mere_Anmol_Vichar
#मेरे_सुविचार
#सुभाष_राजस्थानी
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

👉 विकास या विनाश ?
रात-दिन नये-नये आविष्कार, नई-नई खोज, जंगलों की जगह शहर, गांवों की जगह शहर और शहरों की जगह महानगर।

यह प्रक्रिया अनवरत जारी है और जारी रहेगी और हम कहते हैं कि विकास हो रहा है।

जबकि सच्चे मायनों में देखा जाए तो विकास जिस गति से हो रहा है, उससे कहीं अधिक हम विनाश की ओर जा रहे हैं।
इसी के परिणाम है कि आज पृथ्वी पर कहीं प्राकृतिक आपदाएं (सुनामी, भूकम्प, सूखा, चक्रवात) आ रही हैं तो कहीं मानवकृत आपदाएं (शीत युद्ध, आतंकवाद, गरीबी) ।

अब सोचिए कि यह हमारा विकास है या विनाश ?

©Subhash_Rajasthani
  #TechnologyDay #विकास #विकास_विनाश
#मेरे_अनमोल_विचार 
#सुभाष_राजस्थानी 
#Subhash_Rajasthani
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

🌻कर्म और भाग्य🌻

वैसे तो हमारे जीवन में कर्म और भाग्य दोनों की प्रधानता होती है, लेकिन इन दोनों में अगर किसी एक की प्रधानता पूछी जाए तो कर्म ही प्रधान है। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भी कर्म को प्रधान बताया है।

भाग्य इसी बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा किया गया कार्य कितनी निष्ठा, लगन, ईमानदारी, सच्चाई, धैर्य और विश्वास से किया गया।

लोग कहते हैं कि मेरा तो भाग्य ही खराब है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप किसी भी कार्य को बड़ी लगन, धैर्य, ईमानदारी, निष्ठा, सच्चाई और विश्वास के साथ करने का संकल्प लेकर पूरा कर देते हैं तो निश्चित रूप से आपका भाग्य एक दिन जरूर सँवर जाएगा।

©Subhash_Rajasthani
  #Silence #कर्म #भाग्य #कर्म_भाग्य #कर्मऔरभाग्य
#मेरे_अनमोल_विचार #सुभाष_राजस्थानी #Subhash_Rajasthani 
#मेरे_सुविचार
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

-: विश्वास :-

विश्वास की सच्ची परिभाषा तो हमारे घर में लगा एक ताला ही बखूबी बतला देता है, जिसे हम घर की सुरक्षा के लिए लगाकर निश्चिंत होकर कहीं भी चले जाते हैं और उसी विश्वास के बल पर हमारे घर की सुरक्षा का अटूट विश्वास उस ताले पर बना रहता है।
 यहां एक तरफा विश्वास नहीं झलकता, अपितु दोनों तरफ पूर्ण विश्वास का भाव निहीत रहता है।

इसी तरह यदि हम पर भी कोई ऐसा अटूट विश्वास रखें तो हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उस ताले की भांति ही उनके उस अटूट विश्वास की रक्षा करें।

©Subhash Rajasthani
  #roshni #विश्वास #अनमोल_वचन #अनमोल_विचार #मेरे_अनमोल_विचार
#सुभाष_राजस्थानी
#Subhash_Rajasthani
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

** सबसे बड़ा सुखी कौन ? **
सर्वदा सुखी रहने की लालसा प्रत्येक मनुष्य रखता है, लेकिन सर्वदा सुखी कोई दिखाई नहीं देता। इसका एक ही कारण है - अतृप्त इच्छाएं
मनुष्य की एक इच्छा पूरी होती है कि दूसरी जाग उठती है। वह क्षण भर के लिए सुखी, फिर पुनः दुःखी हो जाता है।
जिस मनुष्य ने इस सांसारिक जीवन में अपनी इच्छाएं पूर्ण रूप से समाप्त कर दी, उससे बड़ा सुखी व्यक्ति इस दुनिया में कोई नहीं होगा।
अब यह हम पर निर्भर है कि हम सर्वदा सुखी रहना चाहते हैं या यूं ही सुख-दुःख रूपी इस संसार में डुबकियां लगाना ।

©Subhash Rajasthani
  #Silence #सुखदुःख #सुख #सर्वदा_सुखी #सबसे_बड़ा_सुखी
#alwayshappy 

सबसे बड़ा सुखी कौन ?
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani





-: पाप :-
सांसारिक जीवन में लोगों ने अपने-अपने अनुसार क्या पाप है, क्या धर्म, अपने स्तर पर तय कर लिए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जो हमने तय किए हैं, वह पाप या धर्म यह तय करना उचित नहीं।
मेरा मानना है कि हमारे द्वारा किए गए कार्य जो परमात्मा की नजर में गलत हैं, वो पाप हैं और जिस कार्य को परमात्मा स्वीकार करें, वो सभी धर्म हैं।
उच्च जाति का व्यक्ति शुद्र जाति के व्यक्ति के साथ भोजन करना, उठना, बैठना पाप समझता है, लेकिन परमात्मा नही समझते, तभी भगवान श्रीराम ने शबरी के चखे हुए बैर खाकर हमें पाप-धर्म की परिभाषा स्पष्ट कर दी थी।

©Subhash Rajasthani
  #RABINDRANATHTAGORE 
#अनमोल_वचन #अनमोल_विचार 
#पाप_धर्म
#anmolvachan #सुभाष_राजस्थानी
#Subhash_Rajasthani
8b16229686328d207d392f0403b43206

Subhash_Rajasthani

इम्तिहान
जिंदगी हमारे कई इम्तिहान लेती है।
वक्त के साथ हम उसे, वो हमें जान लेती है।।
जिंदगी.............

कई उनमें पास, कई फेल हो जाते हैं।
लेकिन जो डटे रहते हैं, वो एक दिन सक्सेस जरूर होते हैं।।
जिंदगी..............

मन हो न उदास तुम्हे भी अपनी मंजिल मिलेगी।
आज न सही तो कल जरूर मिलेगी।।
जिंदगी के इम्तिहान हमें पहचान लेते हैं।
वक्त के साथ हम उन्हें, वो हमें जान लेते हैं।।

©Subhash Rajasthani
  #Mountains #इम्तिहान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile