Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल मेरे मन में है इतने सवाल, खुद हूं इनसे विचलि

सवाल  मेरे मन में है इतने सवाल,
खुद हूं इनसे विचलित,
एक सवाल का जवाब लेने में,
सौ नए सवाल सामने आ जाते है ,
खुद हो रहा हूं परेशान,
इन सवालों से ।।
ढूंढ रहा किसी को जो दे मेरे जवाब ,
करे मेरी जिज्ञासा को शांत ,
सवाल खत्म करने की कोशिश है ,
आपके पास भी है जवाब तो आप भी करिए मेरी मदद।।

IG:- words_with_heart_

©Harish Labana
  मेरे मन में है सवाल सौ।।
#writer #poem #poet #shayar #love #life #Question #faq #answer #L♥️ve

मेरे मन में है सवाल सौ।। #writer #poem #Poet #Shayar love life #Question #Faq #answer L♥️ve #ज़िन्दगी

293 Views