Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर आगाज ऐसा है तो फिर अंजाम क्या होगा, मोहब्बत मे

अगर आगाज ऐसा है तो फिर अंजाम क्या होगा,
मोहब्बत में बने रिश्ते का सोचो नाम क्या होगा,
हुआ जो हाल यूं बेहाल तो फिर याद आया था।
जिसका नाम ही न हो भला बदनाम क्या होगा।

समंदर की लहर को दूर तक जाते हुए देखा,
किसी बाला को मैंने ख्वाब में आते हुए देखा,
के बिन बादल हुई बरसात का मंजर पुराना था,
अधूरी आस में अहसास को पाते हुए देखा।

मोहब्बत हो गई तुमसे बता मेरी खता क्या है,
के आदत हो गई तेरी बता तेरी रजा क्या है,
मैं हंसकर झेल जाउंगा सितम तेरे सभी दिलवर,
ओ मेरी जान आकर के बता मेरी सजा क्या है।

©Ashish Tripathi "kumar"
  #navratri #shayri #kimarshayari  अभिलाष द्विवेदी (अकेला) pradeep Kumar Manni Kumar supriya singh rajput Pinku  Dp Singh डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) Shivani Studio deepak goyal shanu Misra  Deep Sharma  TARIQ HASSAN KHAN Rajiv Kumar Dil E Nadan Gulshan_Dwivedi  Anjani Upadhyay Akku chaudhari sweta Agarwal The Janu Show Rohit Raj