Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूख गई टहनी पत्ते मगर हैं साथ लगती नहीं है भूख लगत

सूख गई टहनी
पत्ते मगर हैं साथ
लगती नहीं है भूख
लगती नहीं है प्यास

ख्वाहिश नहीं है कोई
गुजारिश नहीं है कोई
खुश हम नहीं हैं बेखुद
हम है नहीं उदास

इक वक्त ऐसा आता
हर शक्श टूट जाता
अपनी ही जिंदगी
खुद को न आती रास

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #अंतिम_यात्रा