Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नन्हीं चिड़िया क्या करें हैवानियत... वहशी दरिं

एक नन्हीं चिड़िया क्या करें 
हैवानियत... वहशी दरिंदे का?
यदि यह चिड़ियाएं संगठित हो
तो शेर की खाल नोंच सकती है....

जिस ज़माने ने मुझे परी कहा
यदि निजपंखों को फैलने देता
मैं आसमां की बुलंदियों पर नही
आसमां पैरों की धरा बन सकती है....

दैत्य बनकर देवी संज्ञा से विभूषित
शायद सनातन सतत सहनशील रहूं
विखंडित होगा तिलिस्म सत्ता का भी
यह शक्ति एक दिन बग़ावत कर सकती है..

©Anil Ray
  एक वैचारिक क्रांति..................✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 

"बाबा! इस बार थोड़ा कष्ट ज्यादा होगा ।" बेटी ने कहा । 

"अरे बिटिया! तुम अच्छी पढ़ाई करो, अच्छी इंसान बनो यही चाहता हूँ मैं । तुम्हारे कष्ट को समझता हूँ आखिर बाप हूँ मैं । मुझे क्या कष्ट होगा, बता क्या करना है ?"

"बाबा! ख़ुद को अठारह घंटे काम में नहीं झोंकना है। लोग कहते हैं कि दीमक अठारह घंटे काम करती है।"
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

एक वैचारिक क्रांति..................✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 "बाबा! इस बार थोड़ा कष्ट ज्यादा होगा ।" बेटी ने कहा । "अरे बिटिया! तुम अच्छी पढ़ाई करो, अच्छी इंसान बनो यही चाहता हूँ मैं । तुम्हारे कष्ट को समझता हूँ आखिर बाप हूँ मैं । मुझे क्या कष्ट होगा, बता क्या करना है ?" "बाबा! ख़ुद को अठारह घंटे काम में नहीं झोंकना है। लोग कहते हैं कि दीमक अठारह घंटे काम करती है।" #Women #thought #कविता #nojotostory #Majboori #girlrespect #nojotohindipoetry #Anil_Kalam #Anil_Ray #manipurviolence

3,246 Views