Nojoto: Largest Storytelling Platform

शामें सारी बिगड़ी हुई होती हैं रंगीन मयखानों में त

शामें सारी बिगड़ी हुई
होती हैं रंगीन मयखानों में
तुमसे हो पाएगा तो 
हमारी शामें बदल दो


बेचैन मन की ख्वाहिशें
पत्थर को मूरत में देखने की 
हैं नजरों की ख्वाहिशें 
एक सूरत को देखने की
कहीं जुड़ न जाएं टूटी हुईं 
चूड़ियां फिर से
ऐसी ख्वाहिशें बदल दो

कानों की चाहत
गूंगे की जुबां 
और जुबां सुनाना चाहती हैं
कहानी बहरे शख्स को
अगर हैं तुम्हारे बस में
तो ये चाहते बदल दो 


मिट्टी के घड़े में
अकेले कंकड़ हम
पानी की दुनियां में
बेवजह फंस गए
एहसान कर सकते हो कोई
तो हमारी दुनिया बदल दो

©gaTTubaba
  #delhiearthquake 
शामें सारी बिगड़ी हुई
होती हैं रंगीन मयखानों में
तुमसे हो पाएगा तो 
हमारी शामें बदल दो


बेचैन मन की ख्वाहिशें
पत्थर को मूरत में देखने की 
हैं नजरों की ख्वाहिशें 
एक सूरत को देखने की
कहीं जुड़ न जाएं टूटी हुईं 
चूड़ियां फिर से
ऐसी ख्वाहिशें बदल दो

कानों की चाहत
गूंगे की जुबां 
और जुबां सुनाना चाहती हैं
कहानी बहरे शख्स को
अगर हैं तुम्हारे बस में
तो ये चाहते बदल दो 


मिट्टी के घड़े में
अकेले कंकड़ हम
पानी की दुनियां में
बेवजह फंस गए
एहसान कर सकते हो कोई
तो हमारी दुनिया बदल दो
gattubaba7233

gaTTubaba

Gold Star
Growing Creator

#delhiearthquake शामें सारी बिगड़ी हुई होती हैं रंगीन मयखानों में तुमसे हो पाएगा तो हमारी शामें बदल दो बेचैन मन की ख्वाहिशें पत्थर को मूरत में देखने की हैं नजरों की ख्वाहिशें एक सूरत को देखने की कहीं जुड़ न जाएं टूटी हुईं चूड़ियां फिर से ऐसी ख्वाहिशें बदल दो कानों की चाहत गूंगे की जुबां और जुबां सुनाना चाहती हैं कहानी बहरे शख्स को अगर हैं तुम्हारे बस में तो ये चाहते बदल दो मिट्टी के घड़े में अकेले कंकड़ हम पानी की दुनियां में बेवजह फंस गए एहसान कर सकते हो कोई तो हमारी दुनिया बदल दो #शायरी

2.1K Views