Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन के सभी सुखद दुखद क्षणों की मन में छपी और मस

जीवन के सभी सुखद दुखद क्षणों की
मन में  छपी 
और मस्तिष्क के  चेतन अवचेतन 
हिस्से में सहेजी गई सभी स्मृतियां
जब जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों 
ओर बदतर हालातों में 
अनायास ही  आंखों के दृश्यपटल के सामने
इक  रंगमंच के रूप में
 एक साथ प्रसारित हो ,, 
छवि के रूप में उभरती हैं तो मानों जैसे
 आपकी खुद की विभिन्न स्थितियों में 
अच्छी, बुरी, बेकार ,दयालु,स्वार्थी,लोभी, 
निर्दयी,सहयोगी, मतलबी,एकाकी,,आदि
सभी छवियों से 
आपको रूबरू करा देती हैं

©Rakesh frnds4ever
  #Chhavi 
#जीवन  के सभी सुखद दुखद #क्षणों  की
मन में  छपी 
और मस्तिष्क के  #चेतन  #अवचेतन 
हिस्से में सहेजी गई 
सभी #स्मृतियां 
जब जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों 
ओर बदतर हालातों में

#Chhavi #जीवन के सभी सुखद दुखद #क्षणों की मन में छपी और मस्तिष्क के #चेतन #अवचेतन हिस्से में सहेजी गई सभी #स्मृतियां जब जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों ओर बदतर हालातों में #खुद #ज़िन्दगी #छवि #छवियों #rakeshfrnds4ever

133 Views