Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मेरा सुकून है,और मेरी राहत भी, तुझको देखकर मैं

तू मेरा सुकून है,और मेरी राहत भी,
तुझको देखकर मैं पूरी हूं,तू ही मेरी चाहत भी,
तू बड़ा जालिम है, मुझको कितने दर्द दिए,
मैं तो तेरा आलिम हूं, मैंने अपने फर्ज किए,
तुझे अपने दिल में बसाने की
मुझे इजाजत तो दे,
तुझे अपनी रूह बना लूं 
मुझे इजाजत तो दे,
हमारा किया हर वादा हम पूरा करेंगे 
याद रखना हुजूर,
तुम जानते हो इस इश्क में
 हम गुनेहगार होकर भी 
हैं, बेकसूर ।

©Chinka Upadhyay
  हम गुनहगार होकर भी, हैं बेकसूर 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #Love #शायरी

हम गुनहगार होकर भी, हैं बेकसूर 🤔 #matangiupadhyay Nojoto #Love #शायरी

297 Views