Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सतयुग और कलयुग के राक्षसों में क्या अंतर है

White सतयुग और कलयुग के राक्षसों में क्या 
अंतर है ।
जो सत्ययुग के दौरान जैसा दिखाते थे 
वैसे ही होते भी थे । मतलब जो हकीकत 
में क्रूर और गलत होता था । वो उसी 
प्रकार की हरकतें करता भी था । 
जो अच्छा था वो दिख जाता था कभी
 दिखावा नहीं करता था । और आज 
इसका उल्टा असर है । जो खुद को 
बहुत अच्छा किरदार दिखाने की 
हमेशा कोशिश करता है । वहीं यहां 
असली Vilen होता है । ऐसे लोग 
खुद को औरों से बेहतर दिखाने के
लिए दान पुण्य और बड़ी-बड़ी पूजाएं 
भी करवाते हैं । और ये लोग ही मंद
 बुद्धि और शक्तिशाली इंसानो का भी 
खूब इस्तेमाल करते हैं । पैसा दिखाकर




अंतर आज और कल का

©Vickram
  #Animals अंतर आज और कल का
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator
streak icon1

#Animals अंतर आज और कल का #मोटिवेशनल

126 Views