Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबकुछ तुम्हे तन्हा करना है ये सफर भी और वो सफर भी

सबकुछ तुम्हे तन्हा करना है 
ये सफर भी और वो सफर भी
तुम्हे वो लोग साथ देंगे 
जिनसे तुम्हे उम्मीद है
मगर तुम्हे भी उनके साथ
 उस वक्त साथ खड़े रहना होगा
 जब उन्हें तुम्हारी
 सबसे ज्यादा जरूरत होगी 
कुछ चेहरे है वो बदलेंगे 
लेकिन तुम अपना एकरूप रखना 
जो सामने रहे सबके
 ठीक वैसे जैसे
 कोई आइना हो 
#पारदर्शित

©Hariom Rajput
  #आइना #प्रेम #motivate