Nojoto: Largest Storytelling Platform
hariomrajput2948
  • 526Stories
  • 3.0KFollowers
  • 5.1KLove
    47.0KViews

Hariom Rajput

मुझे जानना है मिलकर जानो दूर से सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है मेरे बारे मै ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

सफ़र एक अनुभव है 
खास लम्हों का 
जो आप 
महसूस करते है
 हवा का तेज झोंका 
जो आपको एक नई 
ताजगी का 
अहसास कराता है 
जब आप आगे बढ़ते है  
तब पीछे छोड़ जाते है 
कुछ किस्सौ को 
जो आपकी  जिंदगी की
 कहानी में 
बहुत अहमियत
 रखते है 
आपके जहन में वो हर किस्सा 
महफूज रहता है
 ता-उम्र
किसी कीमती खजाने की तरह।।

©Hariom Rajput
  #सफर
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

वो मेरा मेहबूब है 
उसे हक है खूबसूरत रहने का 
मुस्कुराते रहने का 
नायाब रहने का

©Hariom Rajput
  #महबूब
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

मुझे मंजूर है
 हर वो तकलीफ जो 
किसी और के हिस्से की हो 
किसी कहानी की हो या 
किसी किस्से की हो
में नही चाहता 
जो मेरे आस पास रहे 
उसे किसी भी तरह की
 तकलीफ हो

©Hariom Rajput
  #तकलीफ़
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

सबकुछ तुम्हे तन्हा करना है 
ये सफर भी और वो सफर भी
तुम्हे वो लोग साथ देंगे 
जिनसे तुम्हे उम्मीद है
मगर तुम्हे भी उनके साथ
 उस वक्त साथ खड़े रहना होगा
 जब उन्हें तुम्हारी
 सबसे ज्यादा जरूरत होगी 
कुछ चेहरे है वो बदलेंगे 
लेकिन तुम अपना एकरूप रखना 
जो सामने रहे सबके
 ठीक वैसे जैसे
 कोई आइना हो 
#पारदर्शित

©Hariom Rajput
  #आइना #प्रेम #motivate
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

कुछ बाते करना 
जरूरी होता है 
कहानी बनती है
 किस्सों से
लेकिन उसका सबसे
 कीमती हिस्सा 
जरूरी होता है  
होने को क्या कुछ 
नही होता 
लेकिन उसके होने की
 उम्मीद होना भी 
जरूरी होता है 
मिल जाता है 
एक समय पर 
सबकुछ 
उसपर विश्वास
 रखना भी
 जरूरी होता है

©Hariom Rajput
  #उम्मीद
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

#इश्क
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

#हर पल

#हर पल

3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

#शहर-ए-दिल

#शहर-ए-दिल #nojotovideo

3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

#जिन्दगी कहानी

#जिन्दगी कहानी

3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

#manmeet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile