Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल दिल का हाल न पूछो किसी दीवाने से आंखे चार मत

ग़ज़ल

दिल का हाल न पूछो किसी दीवाने से
आंखे चार मत करो किसी अनजाने से

अगर गिर गए इश्क़ के समंदर में तुम भी
तो अंजाम पूछो इश्क़ के परवानों से

हम तो दिल देकर लूट गए इश्क़ में
वो हमें रुला गयी यादों के अफसानों से

आशिकों की हालत देखी है सबने 
दो दीवाने हीर-रांझे के जमानों से

उस समंदर में "पारस' भी कूद गया
वह डरा नहीं किसी के डराने से #spiyush #nojotodumka #love #gazal #mohabbat
ग़ज़ल

दिल का हाल न पूछो किसी दीवाने से
आंखे चार मत करो किसी अनजाने से

अगर गिर गए इश्क़ के समंदर में तुम भी
तो अंजाम पूछो इश्क़ के परवानों से

हम तो दिल देकर लूट गए इश्क़ में
वो हमें रुला गयी यादों के अफसानों से

आशिकों की हालत देखी है सबने 
दो दीवाने हीर-रांझे के जमानों से

उस समंदर में "पारस' भी कूद गया
वह डरा नहीं किसी के डराने से #spiyush #nojotodumka #love #gazal #mohabbat