Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी और मौत देने वाला रब है। इज़्ज़त और ज़िल्ल

ज़िंदगी और मौत देने वाला रब है। 
इज़्ज़त और ज़िल्लत देने वाला रब है।
और हर इंसान को रिज़्क़ देने वाला भी रब है।

ज़िंदगी में सुकून ख़ुद-ब-ख़ुद आ जाता है ,
इंसान दूसरों से मुक़ाबला करना भी छोड़ देता है 
जब इंसान की समझ में ये बात आ जाती है कि,
ख़ुद उसके या किसी और इंसान के इख़्तियार में 
कोशिश और मेहनत के सिवा और कुछ है ही 
सिर्फ़ और सिर्फ़ उस रब के ही इख़्तियार में सब है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab 
#Insaan 
#sukoon 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5may 
#Skystars