Nojoto: Largest Storytelling Platform

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं सहित मत्तसवैया या राधेश

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं सहित
मत्तसवैया या राधेश्यामी छंद-
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

छब्बीस जनवरी अमर हुआ, जब संविधान अपना आया।
जिससे मौलिक अधिकार मिले, हट गया गुलामी का साया।।
आजादी का प्रतीक झंडा, जब यहाँ तिरंगा लहराया।
गूँजा जन-गण-मन गान यहाँ, हर भारतवासी मुस्काया।।

#हरिओम श्रीवास्तव#

©Hariom Shrivastava