Nojoto: Largest Storytelling Platform

भुला सको तो भुला दो मुझे सदा के लिए कभी क़सम से मै

भुला सको तो भुला दो मुझे सदा के लिए
कभी क़सम  से मैं इसका  बुरा न मानूँगा

तुम्हीं  हो मेरे ख़ुदा  और बस  यही सच है
किसी भी और  ख़ुदा को  ख़ुदा न मानूँगा

जिऊँगा और  मरूँगा  तेरे  ही कहने  से
किसी भी और का मैं तो कहा न मानूँगा

वो चीज़ जिससे मरज़ ठीक होने लगता है
मैं ज़ह्र बोलूँगा उसको,दवा न मानूँगा

©Ghumnam Gautam
  #Dark #ज़ह्र #दवा #ख़ुदा #क़सम #ghumnamgautam #मरज़