Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी नादानी में तुमसे कही हुई बातों का पछतावा, अब

अपनी नादानी में तुमसे कही हुई  बातों का पछतावा,
अब इस  दिल को हमेशा रहेगा ।
ना जानें इस बात की  शर्मिंदगी का अहसास 
बेचारे दिल को अब कब तक रहेगा।
लगता है अब काश कभी तुमसे हम मिले ही न होते,
मेरे भीतर ये प्रेम पुष्प खिले ही न होते,
अपने बीते कल से  ये मान लिया था हमने 
कि सब एक जैसे ही होते हैं ,
पर तुम उनमें से नहीं ये जान लिया था हमनें।
 अब तुमसे रूबरू होना बड़ा बोझिल सा लगता है,
दिल का होना भी अब, बे दिल सा लगता है,
काश की ये भावनाएं दिल में ,कभी आती ही नहीं
फिर यादें तुम्हारी सताती ही नहीं,
पर तुमसे अब कहीं दूर चले जाने को दिल चाहता है,
 कभी फिर वापस न आने को दिल चाहता है,
काश ऐसा हो की ,सब कुछ ,कुछ वक्त पहले जैसा हो जाए,
जैसा पहले था  फिर से वैसा हो जाए,
काश मैंने मेरे दिल का हाल तुम्हे कभी बताया ही न होता,
मैने खुदको इस तरह  सताया ही न होता,
 एक गलती ने मेरी मुझे खुदकी नजरों से गिरा दिया
जिस चीज के डर से  संभाल रखा था खुदको,
खुदने इन आंखों को वही मंजर दिखा दिया ।।

©Chinka Upadhyay
  मेरी नादानियां मुझे इस मोड़ पर ले आई 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #thought #poem #SAD #शायरी

मेरी नादानियां मुझे इस मोड़ पर ले आई 🤔 #matangiupadhyay Nojoto #thought #poem #SAD #शायरी #Poetry

171 Views