Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेहतर है जो नहीं देखा, वो संसार बेहतर है जो नही

बेहतर है 

जो नहीं देखा, वो संसार बेहतर है 
जो नहीं किया, वो व्यापर बेहतर है।  

चलकर आइये, उन पगडंडियों पर,
जो गिराकर पूछती नहीं, तुम्हारा नाम।
  
जो सर उठ जाए, ऐसे तूफ़ान में भी तो
तो समझ जाइएगा उसके लिए तूफान बेहतर है।  

जो ठंडा है खून तो उबाल बेहतर है 
जो भीड़ न कर सके तो, तनहा इंसांन बेहतर है।

गर धराशायी हो हो गए हो, तो फिर उठो,
की खिंच रहा उचाईयों का बल अपनी तरफ।  
    
गर धस गए हो पातळ में तो ज़मीं चिर दो,
तुम्हारे लिए ही बना है ये आकाश बेहतर है।

©Tanha Shayar hu Yash
  #tanhashayarhu #Yashpalsejwal #tanhapoem #tanhapoerty #shayri #poem #kavita #thoughts