Find the Best TANHAPOEM Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttana marne ki hindi true love shayari, tanhai love shayari, love tangle shall we date, love tangle, raat ki tanhai shayari in hindi,
Tanha Shayar hu Yash
White वो शख्सियत कुछ और थी, ये शख्सियत कुछ और है। कुछ खास है ख़ूर्शीद मेरा, खिलाफत की वजह कुछ और है। मेरे ख़ियाबां में पुष्प नहीं, ये ख्याले खुशबू कुछ और है । है ख़िज़ां के मौसम में भी ख़ज़ाना, तनहा दर्द-ऐ-क़ल्ब की सौगात कुछ और है। वो थी क़लम क़ौल से भरी, अब उसकी लेखनी धरती आकाश के छोर है। आपका अपना दोस्त तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #good_night #tanhashayarhu #tanhashayri #tanhakishayri #tanhapoem
Tanha Shayar hu Yash
White थी खता मेरी मुकद्दर खींच लाया है, मुझ में वफ़ा तेरी, और मैं डूबता चला गया, ये थी खता मेरी। ऐसा प्यार का रुतबा रहा, मुझमे वफ़ा तेरी, मैं चुप रहा सब देखकर भी, थी खता मेरी। चलता रहा मैं दूर तक, मुझमे वफ़ा तेरी, जहां टूटकर बिखर गया, वंही थी खता मेरी। अब उन्स का चिराग धुंधला, मुझसे वफ़ा तेरी, जहां आंधियों से बुझ गया, वो थी खता मेरी। है ज़िंदगी बस ख्वाबगाह, मुझमे वफ़ा तेरी, जहां मैं सपनों से जाग गया, वो थी खता मेरी। पढते रहिये आपका अपना दोस्त तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #love_shayari #tanhashayari #tanhapoem #tanhapoetry
#love_shayari #tanhashayari #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
White उलझन उलझन है की चल पाती नहीं , मैं रुकता हूँ तो रुक पाती नहीं, मैंने देखा है कई बार पिछे मुड़कर, ये उलझन ही है जो मुड़ पाती नहीं । शिकायते पेड़ पौधों से क्या करू, जब उलझन इंसानो को भी समझ आती नहीं । मेरी राह के पड़े पत्थर मेरे फूल भी है , पर ये फूल गुलशन भी तो महकाते नहीं । और इश्क मौहब्बत गम से भरा नही होता , फिर उलझन है खुशी भी तो ठहर पाती नहीं । मेरे दोस्त ये उलझन ही है जो कभी सुलझ पाती नहीं , सारी जिंदगी लग जाती है मौत को सुलझाने में, और ये मौत की गुथी सारी जिंदगी सुलझ पाती नहीं । तनहा शायर हूँ यश . ©Tanha Shayar hu Yash #sad_qoute #uljhan #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoerty
#sad_qoute #uljhAn #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoerty
read moreTanha Shayar hu Yash
heart तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने चले आये ख्यालों में जब चाहा सहारा मैंने। तुम आँखों से मारते हो, तुम्हारे क्या है कहने मैंने देखा उन तीरों को घुसे आँखों से दिल में गहरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने मुश्किल से होश सम्भला नामुमकिन तुमसे बचना अब कहते है दीदार को तेरे, ये आब ऐ चस्म है मेरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Heart #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #urdu_poetry #urdu_quote
Tanha Shayar hu Yash
ऐसा क्यों है? वो निकल गया है अश्कों में, तू दुखी आँखों से रोता क्यों है? अब मान के खुद को तनहा, तू रोज़ मोती पिरोता क्यों है ? अभी भी कंही जगी है ख्वाहिश, चिंगरी में तन बिगोता क्यों है ? है सूरज की चाह अभी तुझमे, फिर चाँद के नीचे सोता क्यों है ? फैली है जब हर तरफ हरयाली, तू सूखे पत्ते ढूंढ़ ढोता क्यों है ? क्यों फैला है तेरी तन्हाई में दर्द , तू गम के पल संजोता क्यों है ? हर बातों का जवाब तेरे पास, तू सवालों का भोझ ढोता क्यों है ? जब सब कुछ है तेरे हाथों में, फिर इंसान तू ऐसा रोता क्यों है? तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #arabianhorse #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #tanhashayarhu #TANHAPOEM
Tanha Shayar hu Yash
काली घटा छा गई है प्यासी धरती को भी देखों हाथ फैलाये आ गई है। बूदों के सेनापति खुद पड़े है हरी भरी डालियों पर देखों बैठी बूंदों को झूला गई है। पुकार कर झरनों सी दौड़ पड़ी है हर गुलशन है वादी को देखों इत्र की खुशबू से महका गई है। काली घटा छा गई है प्यासी धरती को भी देखों हाथ फैलाये आ गई है। तन्हा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #lightning #hindi_poetry #Hindi #urdu_poetry #urdu #urdu_poetry #tanhashayarhu #tanhapoem
Tanha Shayar hu Yash
मुद्दत हुई मुद्दत हुई तुमसे बिछड़े हुए, पल चुनते चुनते अफ़साने सो गए, जिनको भी चाहा वो बेगाने हो गए, अब बात कहें अपनी टुकड़ो में, की अब नज़रों के दीवाने खो गए, मुद्दत जो हुई तुमसे इल्तिजा की, जो भी बनाये रेत पर घर हमने, सब लहरों में बहकर किनारे हो गए, अब तुफानो का नज़ारा देखते है, तनहा कश्ती के दिन हवा हो गए, मुद्दत की अमीरी देखी जो, पल मेरे खुशनुमा झिलमिल हो गए, अब कोरों तक आंसू आकर मुझमे सो गए, आपका अपना दोस्त।।।।। ©Tanha Shayar hu Yash #fog #Shayari #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry
#fog Shayari #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
आँखें है बहुत सुनी क्या मिला इस ज़िंदगी से ये और बात है, मेरा सफर हुआ तनहा, तन्हाई की बरसात है, कमरें का आईना देखकर लगा मुझको, ये आँखें है बहुत सुनी, जैसे सुना आकाश है, भीड़ में खोता गया वजूद मेरा रोजाना, रोज बस तुमको याद किया, यादों की ही रात है, आँखें बंद होने तक, आँखों के बंद होने पर, मैं जगता रहा, और खुली आँखों के सपने मुझे याद है, तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Exploration #tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
#Exploration #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
गुज़रे पल कितने पागल दिन थे मेरे, कितनी बेचैन निगाहें थी, वो दिन थे मेरे ख़ामोशी के, हर बातों की मदहोशी के, सब हमको दीवाना कहते थे, हम दीवानगी भी सहते थे, वो दिन थे तेरे इंतज़ार के, बस पलकों से इज़हार के, कितने पलो को गिनते थे, हाथों की लकीरों पर चलते थे, वो दिन मेरे अपने सारे, जब होते थे आँखों से इशारे, सब सपने सच्चे लगते थे, अपनों के चहरे अच्छे लगते थे, वो दिन गुज़र ढल गए है, सब पल रातों में बदल गए है, कितने पागल दिन थे मेरे, कितनी बेचैन निगाहें थी, वो दिन थे मेरे ख़ामोशी के, हर बातों की मदहोशी के, ©Tanha Shayar hu Yash #Isolation #tanhashayarhu #tanhapoem #Hindi #hindikavita
#Isolation #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #Hindi #hindikavita
read moreTanha Shayar hu Yash
मुझे नहीं आया निभाना मुझे नहीं आया निभाना, वो कैसा था ज़माना, जब चेहरे पर नूर था। शब्द दिल में खोजते थे कोई कमरा चुप चाप सा जब चेहरे पर गुरुर था। मुझे नहीं आया निभाना, तब पीछे चलना शोक था, जब चेहरे पर खौफ था। ढूंढते थे कांधे सहारा, जाने हो अब कब इशारा, और चेहरे पर हवाओ का ज़ोर था। मुझे नहीं आया निभाना, धड़कनो को अपनी छुपाना हाल दिल अपना बताना मुझे नहीं आया निभाना - २ . ©Tanha Shayar hu Yash #fullmoon #tanhashayarhu #tanhaayi #tanhapoem #Inspiration
#fullmoon #Tanhashayarhu #tanhaayi #TANHAPOEM #Inspiration
read more