Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब समय की चाल है समय से ही तेरा ये हाल है, गर जानन

सब समय की चाल है समय से ही तेरा ये हाल है,
गर जानना चाहे समय की चाल तो छोड़ दे समय 
पर ही अपना हाल,
समय अपनी गति से चलता जाएगा,हर शख्स का रंग तुझे दिखाएगा,
समय ही समय को समझाएगा तेरी सोच से भी आगे निकल जाएगा,
समय फिर से चलेगा अपनी चाल,फिर से पूछेंगे लोग तेरा हाल,
एक समय के बाद एक समय आएगा,जो समय तेरा दौर बन जाएगा,
ये जो पी रहा है तू जहर के घूंट,समय आने पर यही अमृत बन जाएगा,
जिन नज़रों में खटक रहा है तू आज समय उन नजर को भी नजरबंद कर जाएगा,
रख हौसला  बदलेंगे नज़ारे समय के साथ समय थामेगा जब तेरा हाथ,

©chauhanpoetryhub
  #lonely #halat #Live #love

#lonely #halat #Live love

563 Views