Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिह्वा को अग़र वश में कर लिया जाए, दिक्कतें बहुत सा

जिह्वा को अग़र वश में कर लिया जाए,
दिक्कतें बहुत सारी स्वतः ही मिट जाए,
ये चटोरी है, बीमार बना देती है,
ये चुगलखोर है, फसाद़ करा देती है,
ये कड़वी है, रिश्ते तुड़वा देती है,
कभी सच्ची तो कभी झूठी बन जाती है,
ये जिह्वा है पराएं को अपना,
अपनों को पराया बना देती है...!!

©Varun Raj Dhalotra
  #जिह्वा #poem #Poetry #thought #Poet #merikalamse