Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल :- आपको दिल पुकारे चले आइए । राह पलके बुहारे

ग़ज़ल :-

आपको दिल पुकारे चले आइए ।
राह पलके बुहारे चले आइए ।।१

क्या हँसी हैं नजारे चले आइए ।
चल पड़े नैन धारे चले आइए ।।२

यार छत पर कभी आप आये नज़र ।
तो करें हम इशारे चले आइए ।।३

पास बैठो कभी तो घड़ी दो घड़ी ।
आपको हम निहारे चले आइए ।।४

होश बाकी रहा आपको देखकर ।
जुल्फ़ फिर हम सँवारे चले आइए ।।५

चाह है आपको इक झलक देखना ।
प्राण से आप प्यारे चले आइए ।।६

लूट कर ले गई दिल हसीना वही ।
जो किया कल इशारे चले आइए ।।७

शाम तंहा यहां यार अपनी लगे ।
बाँह फिर हम पसारे चले आइए ।।८

दर्द का आज मारा प्रखर है पड़ा ।
आपके हैं सहारे चले आइए ।।९

२९/१२/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-

आपको दिल पुकारे चले आइए ।
राह पलके बुहारे चले आइए ।।१

क्या हँसी हैं नजारे चले आइए ।
चल पड़े नैन धारे चले आइए ।।२
ग़ज़ल :-

आपको दिल पुकारे चले आइए ।
राह पलके बुहारे चले आइए ।।१

क्या हँसी हैं नजारे चले आइए ।
चल पड़े नैन धारे चले आइए ।।२

यार छत पर कभी आप आये नज़र ।
तो करें हम इशारे चले आइए ।।३

पास बैठो कभी तो घड़ी दो घड़ी ।
आपको हम निहारे चले आइए ।।४

होश बाकी रहा आपको देखकर ।
जुल्फ़ फिर हम सँवारे चले आइए ।।५

चाह है आपको इक झलक देखना ।
प्राण से आप प्यारे चले आइए ।।६

लूट कर ले गई दिल हसीना वही ।
जो किया कल इशारे चले आइए ।।७

शाम तंहा यहां यार अपनी लगे ।
बाँह फिर हम पसारे चले आइए ।।८

दर्द का आज मारा प्रखर है पड़ा ।
आपके हैं सहारे चले आइए ।।९

२९/१२/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-

आपको दिल पुकारे चले आइए ।
राह पलके बुहारे चले आइए ।।१

क्या हँसी हैं नजारे चले आइए ।
चल पड़े नैन धारे चले आइए ।।२

ग़ज़ल :- आपको दिल पुकारे चले आइए । राह पलके बुहारे चले आइए ।।१ क्या हँसी हैं नजारे चले आइए । चल पड़े नैन धारे चले आइए ।।२ #शायरी