Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगता था कभी सातवें आसमान पर हूँ पर दिखावे वाले शहर

लगता था कभी सातवें आसमान पर हूँ
पर दिखावे वाले शहर के इक मकान पर हूँ

नई किताब पढ़ाई किसी ने प्यार के उजाले की 
पढ़कर बहका फिर मालूम हुआ, मैं अँधकार पर हूँ 

मिले फुर्सत तो टटोलना अपनी कमीज की जेब को
वही रहता है तुम्हारा दिल, मैं खड़ा उसी-के द्वार पर हूँ

कभी तोलना मेरे इश्क की गहराई को तराजू पर
झुकेगा जिधर तराजू, मैं उसी पलड़े के भार पर हूँ

यू तो अपना किरदार बहुत सच्चा निभाया मैंने
मेरा किरदार है कतार पर, मैं स्याही दवात पर हूँ

ये ना समझना कि पीड़ा नहीं होती अगर मैं चुप रहूँ
मेरा कर्म है इबादत, मैं अपने कर्त्तव्य मार्ग पर हूँ

मौहब्बत के धुँधले किस्से अब रास ना आएगें
अब वही बने मेरा, बेशर्त मैं जिसकी जुबान पर हूँ
-भKत

©Vikas Bhakt #Dark #vikasbhakt #viral #love #BreakUp #shayari #gazal #viral2022 #Instagram #Facebook
लगता था कभी सातवें आसमान पर हूँ
पर दिखावे वाले शहर के इक मकान पर हूँ

नई किताब पढ़ाई किसी ने प्यार के उजाले की 
पढ़कर बहका फिर मालूम हुआ, मैं अँधकार पर हूँ 

मिले फुर्सत तो टटोलना अपनी कमीज की जेब को
वही रहता है तुम्हारा दिल, मैं खड़ा उसी-के द्वार पर हूँ

कभी तोलना मेरे इश्क की गहराई को तराजू पर
झुकेगा जिधर तराजू, मैं उसी पलड़े के भार पर हूँ

यू तो अपना किरदार बहुत सच्चा निभाया मैंने
मेरा किरदार है कतार पर, मैं स्याही दवात पर हूँ

ये ना समझना कि पीड़ा नहीं होती अगर मैं चुप रहूँ
मेरा कर्म है इबादत, मैं अपने कर्त्तव्य मार्ग पर हूँ

मौहब्बत के धुँधले किस्से अब रास ना आएगें
अब वही बने मेरा, बेशर्त मैं जिसकी जुबान पर हूँ
-भKत

©Vikas Bhakt #Dark #vikasbhakt #viral #love #BreakUp #shayari #gazal #viral2022 #Instagram #Facebook