Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें न पाकर भी मैनें पा लिया, ता'उम्र तुम्हें च

तुम्हें न पाकर भी मैनें पा लिया,
ता'उम्र तुम्हें चाहने की ख़्वाहिश है,
तुम्हें पाने की अब कोई  ज़िद्द नहीं। 
तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना ही
खुशनसीबी थी मेरी।
बस शुक्रिया रब का ।
मिलों न मिलों कोई शिकवा नहीं शिकायत नहीं।

©दीपा साहू "प्रकृति"
  #Prakriti_  #deepliner #tum #love #poem #poetry #shayri  #best_friend 
तुम्हें न पाकर भी मैनें पा लिया,
ता'उम्र तुम्हें चाहने की ख़्वाहिश है,
तुम्हें पाने की अब कोई  ज़िद्द नहीं। 
तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना ही
खुशनसीबी थी मेरी।
बस शुक्रिया रब का ।
मिलों न मिलों कोई शिकवा नहीं शिकायत नहीं।

#Prakriti_ #deepliner #tum love #poem #Poetry #shayri #best_friend तुम्हें न पाकर भी मैनें पा लिया, ता'उम्र तुम्हें चाहने की ख़्वाहिश है, तुम्हें पाने की अब कोई  ज़िद्द नहीं। तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना ही खुशनसीबी थी मेरी। बस शुक्रिया रब का । मिलों न मिलों कोई शिकवा नहीं शिकायत नहीं।

153 Views