Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा कोई मोल नहीं ,ऐसा सब कहते हैं। फिर भी रोशनी म

मेरा कोई मोल नहीं ,ऐसा सब कहते हैं।
फिर भी रोशनी में टांग ,सब मुझे घूरते हैं।
ज्यों मैं 500 का नोट, वे मुझमें गाँधी ढूँढते हैं।।
छवि में कमी तो नहीं?
ज्यादा पढ़ी तो नहीं ?
पैरों में लचक तो नहीं?
मुँह में ज़ुबान तो नहीं?
ठाक ठोककर सब ,मुझसे सवाल पूछते हैं।
ज्यों मैं 500 का नोट ,मुझमें गाँधी ढूंढते हैं।।
अलमारी पलंग सोफ़ा
हर रिश्तेदार को तोहफ़ा
साथ इक सोने की खान 
गृहस्थी का हर सामान 
जन्म से अबतक अपने लाल का हिसाब जोड़ते हैं।
ज्यों मैं 500 का नोट ,वे मुझमें  गाँधी ढूंढते हैं।।।

©Nalini Tiwari #dowry
#marriage
#society
#satire 
#Life

#Dowry #Marriage society #satire Life

55,248 Views