Find the Best Dowry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow to deal with false dowry case 10, poster on dowry with slogan, what is the meaning of dowry in hindi, quotes on dowry system in hindi, quotes on dowry system in india,
Shukla Dhananjay
लड़की वाले लड़के वालो की जमीन-जायदाद देख शादी करते हैं ताकि उनकी लड़की का भविष्य सुरक्षित हो, यह भी एक प्रकार का अपरिभाषित दहेज प्रथा है। ©Shukla Dhananjay #Dowry
Soumyashree Satapathy
।।दहेज।। जिस प्रथा ने हैं समाज को खाया, समाज ने उसी को हैं सर का ताज बनाया। यूं तो लोग बड़ी बडी बात करते है, दहेज के खिलाफ ना जाने क्या क्या कहते हैं। पर बात जब खुद के बेटे को आती हैं, तब दहेज को ही अपना हथियार बनाते हैं। बातें तो हमेशा खुद्दारो वाली करते हैं, लेकिन नियत हमेशा भिकारियो वाली रखते हैं। अरे!वो क्या रखेंगे अपने बहुओं को खुश, जिसने दहेज की लालच में बेटे का घर हैं बसाया। कहने को तो समाज कहां से कहां चला आया, लेकिन आज भी दहेज को हमेशा के लिए कोई खतम ना कर पाया। ©Soumyashree Satapathy #दहेज #समाज #Society #Ladki #bahu #Dowry #tears #poem #poem✍🧡🧡💛 #kavita
life lesson
Now they don't ask for tocher, They ask for a breadwinner. And call themselves forward... #marriage #dowry #workingwoman
And call themselves forward... #Marriage #Dowry #workingwoman
read moreNalini Tiwari
"एक सौदा ऐसा भी..." बाज़ार लगा था,उसी सामान का..दुकानें रंग बिरंगी थी... मैं ढूँढने निकला उसको ,जिसकी मुझे ज़रूरत थी ... ज़रूरत कुछ ऐसी थी कि मुश्किल मेरा जीना था... तमाम सामानों में से मुझे कोई न कोई चुनना था... जो जितना पसंद आया ,उसने उतना ही दाम लगाया... फिरता हुआ बहुतों दुकान मैं खाली हाथ वापस आया.. बाज़ार में चलते चलते , मैं थोड़ा भीतर आया... लालची कीड़ों से खुद को मैंने घिरा हुआ पाया... सही दाम में अच्छा रिश्ता आखिर मुझको दिख गया ... आज क्रय की बात हुई, कल ज्यादा पैसों में बिक गया... मैं ढूँढ चला बाज़ारों में ,एक रिश्ते की तलाश किए... फिरता गिरते लोगों को देख मन के भीतर उश्वास लिए .. जो जितना ही नीचे गिरता उसका उतना ही ओहदा था.. व्यय भी अपना क्रय भी अपना ...जाने कैसा ये सौदा था.. ©Nalini Tiwari #dowry #society #Marriage #sarcasm #vyang
Nalini Tiwari
मेरा कोई मोल नहीं ,ऐसा सब कहते हैं। फिर भी रोशनी में टांग ,सब मुझे घूरते हैं। ज्यों मैं 500 का नोट, वे मुझमें गाँधी ढूँढते हैं।। छवि में कमी तो नहीं? ज्यादा पढ़ी तो नहीं ? पैरों में लचक तो नहीं? मुँह में ज़ुबान तो नहीं? ठाक ठोककर सब ,मुझसे सवाल पूछते हैं। ज्यों मैं 500 का नोट ,मुझमें गाँधी ढूंढते हैं।। अलमारी पलंग सोफ़ा हर रिश्तेदार को तोहफ़ा साथ इक सोने की खान गृहस्थी का हर सामान जन्म से अबतक अपने लाल का हिसाब जोड़ते हैं। ज्यों मैं 500 का नोट ,वे मुझमें गाँधी ढूंढते हैं।।। ©Nalini Tiwari #dowry #marriage #society #satire #Life
writer kataria
dahej ke chakkar m #nojato #nojohindi #nojoto2021 nojoto❤ #nojoshayri #nojotopoet #nojotopoetry #Dahej #dahej_pratha #Dowry
read more