ऐ मेरे #ख़्वाबों की #मलिका आ तुझे #प्यार करूँ,
अपने जीवन की हसीं ख्वाहिश को #साकार करूँ।
कर दूं रौशन मैं अपने #प्रेम से तेरा #आंगन,
तेरे जीवन में सदा खुशियों की बौछार करूँ।।
ज़रा मेरे सामने तो आ तेरा #सज़दा तो करूँ,
तुझे #महफूज़ रखूँ #चाहने का हक़ अदा तो करूँ।
फूल की पंखुड़ियों सा कोमल है #चेहरा ये तेरा, #दीदार