Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साकार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाकार विश्व हरि की आरती, साकार नारायण हरि की आरती, साकार विश्व हरि के भजन, साकार विश्वरी के गाना, साकार विश्व हरि के प्रवचन,

  • 29 Followers
  • 110 Stories

'मनु' poetry -ek-khayaal

Balwant Mehta

Neetish Patel

मेरी कोरी कल्पनाओं को
तुमने शायद साकार किया
जो सोंचा था अक्सर मैने
तुमने उसको आकार दिया

जीवन के इन हर्फो मे शायद 
इक दिन तुम खो जाओगे
कितना भी लिख लूं मै तुमको
तुम शायद मेरे ना हो पाओगे #मालूम #शायद #कल्पना #साकार #तुम #yqbaba #yqdidi

संजीव चाहर

#आकार #साकार #निराकार #Mic Anwesha Rath kavita ranjan Deepti Ankita Shukla Esha mahi

read more
"नकारात्मकता से सीखिए"
*सकारात्मकता को अपनाईए*
तब जाकर ही *संजू*
*आकार-साकार-निराकार* स्वरूप
√^वास्तविकता^√ की अनुभूति पाईए!!

©संजू #आकार #साकार #निराकार 
#Mic  Anwesha Rath kavita ranjan Deepti  Ankita Shukla Esha mahi

Diwan G

गंदी सोच मन में हो, तो सबकुछ बेकार होता है।
बाकी दुनियाँ हसीन है,यहाँ सब साकार होता है।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #साकार

#Trees

Diwan G

मन में डर बैठा हो तो,मन भी रहता है बेजार,
ठान लो अगर मन में कुछ , होता है साकार।

शांत चित मन से रास्ते भी मिलते हैं हजार,
मन के जीते जीत है, और मन के हारे हार।। मन के इशारे..!
#Jo_tum_sochteho #मन #सोच #जीत #हार #साकार #अपार #खुशी #बेजार #nojoto

Shrikant Dubey

ऐ मेरे #ख़्वाबों की #मलिका आ तुझे #प्यार करूँ, अपने जीवन की हसीं ख्वाहिश को #साकार करूँ। कर दूं रौशन मैं अपने #प्रेम से तेरा #आंगन, तेरे जीवन में सदा खुशियों की बौछार करूँ।। ज़रा मेरे सामने तो आ तेरा #सज़दा तो करूँ, तुझे #महफूज़ रखूँ #चाहने का हक़ अदा तो करूँ। फूल की पंखुड़ियों सा कोमल है #चेहरा ये तेरा,

read more

Hardik Khare

happy holi

read more
कल्पना में कल्पना को आज हम साकार कर लें l
चुटकी भर ये रंग लगा कर प्यार का इज़हार कर लें ll

जब से तुम होलीं किसी की, नहीं खेली हमने होली l
रास आयी फिर न हमको दोस्तों की वह ठिठोली ll

जब भी तन्हा हम हुए खोजा तुम्हें निज कल्पना में l
रंग यादों के भरे यादों से निर्मित अल्पना में ll

आज इन रंगों को हम मिल स्वप्न में साकार कर लें l
मज़बूरियाँ दोनों तरफ हैं मज़बूर हो स्वीकार कर लें ll

चुटकी भर ये रंग लगा कर प्यार का इज़हार कर लें ll
कल्पना में कल्पना को आज हम साकार कर लें ll
 #NojotoQuote happy holi

Sukhbir Singh Alagh

अपने दिल की आवाज़ सुनो 
जो ख्वाब सजाया है आपने 
अब उसके लिए आगे बढ़ो 
कठनाईयों में, मुश्किलों में,
तुम कभी घबराओं मत 
ठान ही लिया है तुमने जो 
फिर अपनों से भी छुपाओ मत 
सोने से सपने साकार नही होंगे 
जागकर उसे साकार करो 
अपने दिल की आवाज़ सुनो 
जो ख्वाब सजाया है आपने 
अब उसके लिए आगे बढ़ो 
 #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #hindipoems #goal #life #sukhbirsinghalagh

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile