Find the Best साकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाकार विश्व हरि की आरती, साकार नारायण हरि की आरती, साकार विश्व हरि के भजन, साकार विश्वरी के गाना, साकार विश्व हरि के प्रवचन,
'मनु' poetry -ek-khayaal
#मूर्ति #साकार #निराकार #भक्ति #devotinal #Life #beyond #sitarmusic
read moreBalwant Mehta
दर्द टूटते ख्वाबों का क्या फायदा यूंही रोने का? करें पुरुषार्थ कुछ पाने का सपनों को साकार करने का। ©Balwant Mehta #Qala #दर्द #ख्वाब #साकार
Neetish Patel
मेरी कोरी कल्पनाओं को तुमने शायद साकार किया जो सोंचा था अक्सर मैने तुमने उसको आकार दिया जीवन के इन हर्फो मे शायद इक दिन तुम खो जाओगे कितना भी लिख लूं मै तुमको तुम शायद मेरे ना हो पाओगे #मालूम #शायद #कल्पना #साकार #तुम #yqbaba #yqdidi
संजीव चाहर
"नकारात्मकता से सीखिए" *सकारात्मकता को अपनाईए* तब जाकर ही *संजू* *आकार-साकार-निराकार* स्वरूप √^वास्तविकता^√ की अनुभूति पाईए!! ©संजू #आकार #साकार #निराकार #Mic Anwesha Rath kavita ranjan Deepti Ankita Shukla Esha mahi
Diwan G
गंदी सोच मन में हो, तो सबकुछ बेकार होता है। बाकी दुनियाँ हसीन है,यहाँ सब साकार होता है। ©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #साकार #Trees
Diwan G
मन में डर बैठा हो तो,मन भी रहता है बेजार, ठान लो अगर मन में कुछ , होता है साकार। शांत चित मन से रास्ते भी मिलते हैं हजार, मन के जीते जीत है, और मन के हारे हार।। मन के इशारे..! #Jo_tum_sochteho #मन #सोच #जीत #हार #साकार #अपार #खुशी #बेजार #nojoto
Shrikant Dubey
ऐ मेरे #ख़्वाबों की #मलिका आ तुझे #प्यार करूँ, अपने जीवन की हसीं ख्वाहिश को #साकार करूँ। कर दूं रौशन मैं अपने #प्रेम से तेरा #आंगन, तेरे जीवन में सदा खुशियों की बौछार करूँ।। ज़रा मेरे सामने तो आ तेरा #सज़दा तो करूँ, तुझे #महफूज़ रखूँ #चाहने का हक़ अदा तो करूँ। फूल की पंखुड़ियों सा कोमल है #चेहरा ये तेरा,
read moreHardik Khare
कल्पना में कल्पना को आज हम साकार कर लें l चुटकी भर ये रंग लगा कर प्यार का इज़हार कर लें ll जब से तुम होलीं किसी की, नहीं खेली हमने होली l रास आयी फिर न हमको दोस्तों की वह ठिठोली ll जब भी तन्हा हम हुए खोजा तुम्हें निज कल्पना में l रंग यादों के भरे यादों से निर्मित अल्पना में ll आज इन रंगों को हम मिल स्वप्न में साकार कर लें l मज़बूरियाँ दोनों तरफ हैं मज़बूर हो स्वीकार कर लें ll चुटकी भर ये रंग लगा कर प्यार का इज़हार कर लें ll कल्पना में कल्पना को आज हम साकार कर लें ll #NojotoQuote happy holi
happy holi
read moreSukhbir Singh Alagh
अपने दिल की आवाज़ सुनो जो ख्वाब सजाया है आपने अब उसके लिए आगे बढ़ो कठनाईयों में, मुश्किलों में, तुम कभी घबराओं मत ठान ही लिया है तुमने जो फिर अपनों से भी छुपाओ मत सोने से सपने साकार नही होंगे जागकर उसे साकार करो अपने दिल की आवाज़ सुनो जो ख्वाब सजाया है आपने अब उसके लिए आगे बढ़ो #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #hindipoems #goal #life #sukhbirsinghalagh
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited