Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी अचानक ही कुछ पुराना याद आ जाना, जैसे बीते पलो

कभी अचानक ही
 कुछ पुराना याद आ जाना,
जैसे बीते पलों को फिर से
 जीने की तमन्ना करना..

कभी किसी अपने का
 किसी सपने में आना,
जैसे..वक्त को रोकने की
 नाकाम कोशिश करना..

जैसे मुझे पल भर के लिए
 कमज़ोर कर देना,
जैसे बिगड़े रिश्तों को
 संभालने की ललक दिखना..
         
जैसे अंदर ही अंदर
खुद को झकझोर देना,
 छूटे हुए रास्ते पर
फिर से खुद को मोड़ देना।

आखिर क्यों होता है ऐसा??

©जोतुष
  #sadquotes #JSdiary #Apna #sapna #rishta