लगता है वक़्त ठहर सा गया है अब ना कोई चाह है ना च

लगता है वक़्त ठहर सा गया  है
अब ना कोई चाह है ना चिंता है
जैसे सब कुछ शून्य सा है
जिन्दगी में एक सुकूं सा है
पहले लोगों की बातें परेशान कर देती थी
पर अब वही बातें बेमानी सी लगने लगी हैं
जब से खुद को खुश रखना शुरू किया है
 तबसे सब कुछ बेहतर  हो गया है 
हाँ बेहतर और भी बेहतर.....
🌹

©Flame Boi DIL SE.....
  #findsomeone#khush #parwah #chinta #sukun #Shunya
play