Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया करती हैं तो मैं भी कर दूंगा, इस ख़ुशफहमी में

दुनिया करती हैं तो मैं भी कर दूंगा,
इस ख़ुशफहमी में न रहना,
किसी भी भीड़ में साथ चल दूं,
यें पूछ कर शर्मिंदा न करना,
जिद्दी, हटी या अक्ल से पैदल,
जो भी कहना हो तुम्हें वो कह देना,
आज़ाद हो तुम भी मेरी तरह,
बंदिशों में खुद को न रखना,
दम घुट जाए मेरा या तुम्हारा,
मंजूर इन में से कुछ भी नहीं,
चुनाव अलग पथों का कर लेना,
किसी मोड़ पर मिल जाए तो,
क्षण भर का साथ ,
 साथ में तय कर लेना,
गलत सही तय करने से पहले,
कभी खुद को मेरी जगह,
तो मुझे कभी अपनी जगह रख लेना।

©Ruchi Jha
  #Hindi #HindiPoem #hindikavita #hindipoet