Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी मर्जी से कहा अपने सफ़र के हम हैं रुख हवाओ का

अपनी मर्जी से कहा अपने सफ़र के हम हैं 
रुख हवाओ का जिधर का है, उधर के हम हैं 
पहले हर चीज थी अपनी मगर अब लगता हैं 
अपने ही घर में, किसी दुसरे घर के हम हैं 
वक़्त के साथ मिट्टी का सफ़र सदियों से किसको
मालूम, कहा के, किधर के हम है
जिस्म से रूह तलक अपने कई आलम है
कभी धरती के,‌ कभी चाँद नगर के हम है
चलते रहते है की चलना है 
मुसाफिर का नसीब सोचते रहते है,
किस राहगुज़र के हम है
गिनतियो में ही गिने जाते है हर दौर में हम 
हर कलमकार की बेनाम खबर के हम है
ये तब की बात है जब तुम भी न थे निगाहों में 
तुम्हारे नाम की खुशबू थी मेरी राहों में ।

©Raj Kishor Roy
  #LongRoad #Poetry #poem #Inspiration #Poet #poetry_by_heart #poembyheart #poetryaboutlife  #Travelstories  #Travel