Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बैठो मेरे पास बड़ी फुरसत से। यही बस तमन्ना है

तुम बैठो मेरे पास बड़ी फुरसत से।
यही बस तमन्ना है मेरी कुदरत से।

दिल लगा है मेरा तेरे दिल से
देखो कितनी हसरत से।

मै बजाऊं को बजा इस तरह से
की तुम गुनगुनाओ बड़ी हसरत से।

मैं राग तेरा,तुम रागनी मेरी
पता चला है ये कुदरत से।

©Rohit Kahar
  #दिल #हसरत_ए_दिल
#मुहब्बत