Nojoto: Largest Storytelling Platform

// मेरे हमदर्द मेरे दोस्त // दर्द में भी हंँसा दे

// मेरे हमदर्द मेरे दोस्त //

दर्द में भी हंँसा दे दोस्ती, मुश्किल राहों में चलना सिखा दे,
दोस्ती वो आसमां, जहांँ बस खुशियों के बादल दिखाई दे।

अंँधेरों में भी रोशनी नज़र आती जब दोस्त चलते हैं साथ,
जीवन के हर रिश्ते में ये दोस्ती,रिश्ता ही होता कुछ खास।

मेरे हमदर्द मेरे दोस्त,तेरी दोस्ती है अनमोल इस जीवन में,
ईश्वर से यही गुजारिश मेरी, तू ही दोस्त मिले  हर जन्म में।

जब-जब आंँसुओं ने भिगोया,तेरी हथेली को सामने पाया,
हार कर जब भी बैठा हूंँ मैं, तूने ही हौसला मेरा है बढ़ाया।

मेरे जीवन के इस सफ़र का, मेरे दोस्त, तू हिस्सा है खास,
इस दिल में तेरी जगह रहेगी हमेशा तू दूर रहे या रहे पास।

पलकों में कैद है आज भी, बचपन की  वो  तस्वीर हमारी,
दोस्ती का मतलब भी नहीं जानते तब से थी दोस्ती हमारी।

कितने खेल, कितनी  ही शरारतें, साथ-साथ  थे हमने रचे,
दोस्ती के वो रंग, वो सुनहरे लम्हें, आज भी दिल में है बसे।

आज ज़रूर हो गए हैं रास्ते अलग, जीवन के इस सफ़र में,
पर तेरी दोस्ती हौसला देती जीवन के हर पहलू हर पहर में।

जुड़े हुए दिल के तार हमारे ए दोस्त, तू दूर होकर भी पास,
तुझे याद कर आ जाती मुस्कुराहट, जब भी होता हूंँ उदास।

गुज़र गया कितना वक़्त,याद है जमती थी महफ़िल हमारी,
कैसे ठहर जाता था वक़्त भी, देखकर दोस्ती की फुलवारी।

©Mili Saha
  #Friendship 
#nojitohindi 
#nojotopoetry 
#Poetry 
#poem 
#Trending 
#sahamili  
Bhavana kmishra R K Mishra " सूर्य " Sunita Pathania Ashutosh Mishra Sethi Ji  poonam atrey Aditya kumar prasad Aditya Kumar Jonee Saini @Dil_E_Nadan  कवि संतोष बड़कुर Rahul Bhardwaj Ambika Mallik kk_jazbaat