Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुशनुमा इक शाम यारों ज़िन्दगी है l अम्न का पैग़ाम या

ख़ुशनुमा इक शाम यारों ज़िन्दगी है l
अम्न का पैग़ाम यारों ज़िन्दगी है ll

मोहिनी मुस्कान अधरों पर सजाये,
राधिका का श्याम यारों ज़िन्दगी है l

जो खिलौने बाँटता बचपन को अक्सर,
नेक वो ही काम यारों ज़िन्दगी है l

गुनगुना अहसास देता जिस्म को जो,
सर्दियों का घाम यारों ज़िन्दगी है l

जो सिखा दे मुस्कुराना दर्द में भी,
बस उसी का नाम यारों ज़िन्दगी है l

©सुनील 'विचित्र'
  #ग़ज़ल_विचित्र  
सचिन सारस्वत ~pragya मनोज मानव वरुण तिवारी अmit कोठारी "राही"  RAVINANDAN Tiwari Disha दिनेश कुशभुवनपुरी Asmita Singh करन सिंह परिहार  Madhusudan Shrivastava Kumar Shaurya नीर RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित' Smayra  Nîkîtã Guptā Subhash Chandra सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र) कृष्ण दीवानी मीरा Dheeraj Srivastava  Mahima Verma  Ruchi Sharma राजेन्द्र सनातनी saumya Jain Rajeev Kumar Verma